Biography


Home

ई० विवेक बरनवाल जी का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बाबूसराय गांव में 27 जनवरी 1985 में हुआ था। इनके पिताजी का नाम महेश जी बरनवाल है जो जनपद के प्रतिष्ठित कालीन व्यवसाई हैं । ई० विवेक बरनवाल जी का पूरा परिवार विगत 60 सालों से कालीन के व्यापार के माध्यम से सैकड़ों लोगों को कालीन के काम से जोड़ता आया है। आपके पर-दादा जी स्वर्गीय तुलसी राम बरनवाल एवं दादा जी स्वर्गीय गया प्रसाद बरनवाल एवं दया प्रसाद बरनवाल ने क्षेत्र के एवं गांव के विकास में अपना सहयोग दिया और वर्तमान में आपका पूरा परिवार समाजसेवा के माध्यम से क्षेत्र के विकास में लगा हुआ है।

ई० विवेक बरनवाल जी अपने माताजी श्रीमती शशिकला बरनवाल से संस्कृति एवं धार्मिक उत्थान का भाव प्राप्त कर सामाजिक सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। बड़ी माताजी (ताई जी) श्रीमती माधुरी बरनवाल, चाचाजी श्रीमती नीलिमा बरनवाल एवं छोटी चाची श्रीमती साधना बरनवाल का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहता है।

पिताजी श्री महेश जी बरनवाल के तीन भाइयों में बड़े भाई श्री अनिल बरनवाल, छोटे भाई श्री गणेश जी बरनवाल एवं श्री अरुण जी बरनवाल से आठ पुत्रों में विवेक बरनवाल सातवें नंबर पर रहते हुए, सभी भाइयों के प्रति निरंतर सहयोग एवं प्रेम की भावना बनी रहती है।

विवेक बरनवाल जी के बड़े भाई का नाम श्री विकास बरनवाल एवं बहन का नाम श्रीमती रूमी बरनवाल है। ये पढ़ाई में बहुत होशियार रहे, इनकी प्राथमिक शिक्षा बाबूसराय इंटरमीडिएट कॉलेज, बाबूसराय भदोही जिले से हुई। उसके बाद के.पी. इंटरमीडिएट कॉलेज, प्रयागराज से इन्होने 12वीं की पढ़ाई वर्ष 2003 में उत्तीर्ण किया। इन्होने देश के टाप टेन उत्कृष्ट संस्थान राष्ट्रीय प्रोद्योगिक संस्थान ,‌ राउरकेला , उड़िसा से बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग वर्ष 2010 में उत्तीर्ण किया। बी० टेक की पढ़ाई पूरी करके अपने पैतृक व्यवसाय में वापस आकर रोजगार परक कार्य किया तथा साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी मिर्जापुर जनपद में उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की।


2010 से ही मां विंध्यवासिनी के धाम में निवास करके तमाम सामाजिक संगठनों के माध्यम से जनता की सेवा करते हुए तथा मिर्जापुर जनपद में शिक्षा के माध्यम से जनपद शैक्षणिक माहौल में प्रभावी परिवर्तन करने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।






              

इनका विवाह 21 नवंबर 2016 को श्रीमती शिप्रा बरनवाल से हुआ और ससुराल मेहनगर आजमगढ़ जिले में है। आपके ससुर श्री अनिल कुमार बरनवाल एवं सास श्रीमती आभा बरनवाल का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहता हैं।

मिर्जापुर क्षेत्र में तमाम संगठनों के माध्यम से समाज सेवा करते हुए आपका रुझान भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों की ओर बढ़ा और भारतीय जनता पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से हर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कार्य कर रहे हैं।

राजनीतिक गतिविधियाँ एवं अनुभव

  • 2012 में सामाजिक सगंठन भारतीय मानवाधिकार के साथ जुडकर सामाजिक कार्य - रक्तदान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
  • 2012 में विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार।
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबधंन प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को भारी मतों से जीत दिलाया।
  • 2015 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघं, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल में सक्रिय भागेदारी
  • 2021 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के अतंर्गत नमो क्वीज प्रतियोगिता का प्रभारी रहते हुए सफल आयोजन किया गया।
  • 2022 विधानसभा चुनाव में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जनसभा में मचं व्यवस्था की जिम्मेदारी का निर्वहन।
  • 2022 विधानसभा चुनाव में 397 मझवा विधानसभा में सक्रियता से त्रिदेव सम्मेलन में मचं व्यवस्था के जिम्मेदारी का निर्वहन।
  • 2022 विधानसभा चुनाव में सदस्यता अभियान कार्यक्रर्य म में 500 से ज्यादा नये सदस्यों को जोड़ा गया।
  • 2022 विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी को आयोजित आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन मन की बात कार्यक्रर्य म के माध्यम से अपने बूथ 233, 234 एवं 235 पर सुना गया।
  • 6 अप्रैल 2022 को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रर्यम में सह-संयोजक के दायित्व का निर्वहन करते हुए सफल शोभायात्रा निकाला गया।
  • 2022 विधानसभा चुनाव में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पडिंत श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के जनसभा में मचं व्यवस्था की जिम्मेदारी का निर्वहन।

सामाजिक गतिविधियाँ एवं सम्मान

  • 2010 से हर वर्ष विभिन्न सामाजिक सगंठन में पदाधिकारी रहते हुए हर वर्ष जाड़े के दिनों में कंबल वितरण।
  • 2010 से हर वर्ष विभिन्न सामाजि क सगंठन में पदाधिकारी रहते हुए हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन ।
  • 2016 के बाढ़ में भी गाँव-गाँव, घर-घर नाव से जाकर राशन पहुचाने का कार्य किया।
  • 13 जनवरी 2020 को दो दिवसीय राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया गया।
  • लॉकडाउन के दौरान मास्क और सेनिटाइजर एवं राशन का वितरण कराया।
  • 2020 में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान ( युवा प्रभार) में रक्तदान का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया।
  • 2020 में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान (युवा प्रभार) में कम्बल का वितरण कराया।
  • रोटरी क्लब विंध्याचल का उपाध्यक्ष रहते हुए 2022 विधानसभा चुनाव मे रानी कर्णावती कंपोजिट विद्यालय, लाल डिग्गी, मिर्जापुर में पिंक बूथ बनाकर वोटरों का स्वागत।
  • कोविड काल में सक्रियता सेजनता की सेवा।
  • बरनवाल सेवा समिति मिर्जापुर के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए वर्ष 2021 में नवरात्रि में फलाहार वितरण, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्म महोत्सव के कार्यक्रम में सफाई अभियान, हास्पिटल में फल वितरण आदि का सेवा ही समर्पण के माध्यम से समाज सेवा किया गया।