ई० विवेक बरनवाल जी का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बाबूसराय गांव में 27 जनवरी 1985 में हुआ था।
इनके पिताजी का नाम महेश जी बरनवाल है जो जनपद के प्रतिष्ठित कालीन व्यवसाई हैं ।
ई० विवेक बरनवाल जी का पूरा परिवार विगत 60 सालों से कालीन के व्यापार के माध्यम से सैकड़ों लोगों को कालीन के काम से जोड़ता आया है।
आपके पर-दादा जी स्वर्गीय तुलसी राम बरनवाल एवं दादा जी स्वर्गीय गया प्रसाद बरनवाल एवं दया प्रसाद बरनवाल ने क्षेत्र के एवं गांव के विकास में
अपना सहयोग दिया और वर्तमान में आपका पूरा परिवार समाजसेवा के माध्यम से क्षेत्र के विकास में लगा हुआ है।
ई० विवेक बरनवाल जी अपने माताजी श्रीमती शशिकला बरनवाल से संस्कृति एवं धार्मिक उत्थान का भाव प्राप्त कर सामाजिक
सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। बड़ी माताजी (ताई जी) श्रीमती माधुरी बरनवाल,
चाचाजी श्रीमती नीलिमा बरनवाल एवं छोटी चाची श्रीमती साधना बरनवाल का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहता है।